NEET COUNSELLING 2025
नीट का exam कम्प्लीट हो चुका है अब बारी है सबसे अहम कदम counselling की..Counselling से ही deside होता है की कोनसी कॉलेज मिलेगी |
"सबसे पहले जानते हैं counselling कितने type की होती है NEET Exam के बाद
की काउंसलिंग दो तरह की होती है — AIQ यानी All India Quota और स्टेट काउंसलिंग।
AIQ में 15% सीटें होती हैं, जो पूरे देश सभी candidate के लिए होती |
बाकी 85% सीटें स्टेट काउंसलिंग के लिए होती हैं, जो अलग-अलग राज्य अलग-अलग conduct करवाते हैं।"
Mbbs , Bds , Bse Nursing courses की seats पर कौनसेलिंग Mcc के द्वारा conduct की जाती है |
आयुष courses जैसे Bams , Bhms , Bums , Bsms courses की seats Aaccc के द्वारा फिल की जाती है |
Vetenary collages की seats पर counselling Vci के द्वारा conduct की जाती है |
काउंसलिंग मे 15% seats ऑल इंडिया quota से fill होती है जबकि 85% seats state quota से fill होती है |
मानलों जैसे राजस्थान की किसी कॉलेज मे टोटल 100 seat है तो उसमे से 15 seat पर all इंडिया से कोई भी candidate participate कर सकते है |
और 85 seat पर केवल राजस्थान यानि उसी स्टेट के candidate participate कर सकते है |
अब बात करे mbbs ओर bds की counselling की
• सभी aiims की 100% seats Mcc all india counselling से फिल की जाती है
• Jipmer की 2 कॉलेज है उसकी सेयट्स भी इसी से फिल की जाती है
• सभी govt कॉलेज की 15% seats mcc से फिल होती है
• सभी सेंट्रल universitis की seats भी mcc fill करता है
• सभी Deemed univercities की seats , Afmc , Esic quota , du quota , Cw quota इन सभी की 100% seats mcc fill करता है |
अब बात करे state counselling की तो हर state अपनी counselling अलग से करवाता है
• जिसमे सभी govt collage की 85% seats state counselling से fill होती है
• सभी private collage की 100% seats इसी से fill होती है।
कुछ state ओपन state होते है जैसे up , बिहार इसमे other state के students भी private कॉलेज के लिए या सकते है |
कुछ state जैसे Maharastra , Gujrat इनमे private कॉलेज के लिए other state के students नहीं आ सकते है ये close state कहलाते है |
Counselling के लिए
"सबसे पहले MCC की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपनी पसंद के कॉलेजों की चॉइस फिलिंग करनी होती है।
ये बहुत जरूरी होता है कि आप सही कॉलेजों को चुने क्योंकि यही आपके एडमिशन को तय करेगा। ध्यान से स्टेप्स को पूरा करें ताकि कोई गलती न हो।"
"जब आपकी सीट अलॉट हो जाती है, तो आपको अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होता है और कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है। रिपोर्टिंग के दौरान अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं। इसके बाद फीस जमा करें ताकि आपका एडमिशन कन्फर्म हो सके।"
Reporting के लिए जाते समय हमारे पास डॉक्यूमेंट्स Reqviredहोते है
जैसे
• 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
• Tc ओर माइग्रैशन certificate
• डोमिसाइल सर्टिफिकेट (स्टेट काउंसलिंग के लिए)
• NEET का application form
• Neet का एडमिट कार्ड
• Neet का score card
• कैटेगरी सर्टिफिकेट
• Gap Certificate
• 8 passport size photo जो नीट application form पर लगाए थे वही same फोटो
• Vaild id Proof जैसे आधार कार्ड , Pan कार्ड , driving licence
इन सभी document को तैयार करके रखे
ऑफिसियल वेबसाइट्स को नियमित चेक करते रहें और कोई भी अपडेट मिस न करें।
thanking you and all the best फॉर your new Journey 🙏
Dr SR Prajapati






Comments
Post a Comment